कोण्डागांव

नाबालिग से रेप, आरोपी गिरफ्तार
14-Oct-2025 10:24 PM
 नाबालिग से रेप,  आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 14 अक्टूबर। फरसगांव थाना क्षेत्र में नाबालिग पीडि़ता से रेप करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पीडि़ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से सुंदरलाल उर्फ गप्पु नेताम निवासी फरसगांव से हुई थी। 2 अगस्त 2025 को रात लगभग 11 बजे आरोपी ने फोन कर पीडि़ता को घर के बाहर बुलाया और मना करने पर धमकी दी। पीडि़ता के बाहर आने पर आरोपी उसे अपने घर ले गया और मना करने के बावजूद रेप  किया।

पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी कई बार जान से मारने और बदनाम करने की धमकी देकर उसे बुलाता रहा और उसके साथ रेप करता रहा। बाद में पीडि़ता गर्भवती हो गई। जब उसने आरोपी को बताया तो उसने शादी से इंकार कर दिया और कथित तौर पर धमकियां दीं।

पीडि़ता की शिकायत पर फरसगांव थाना में अपराध क्रमांक 130/2025 दर्ज किया गया है। इसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश कर उसे 13 अक्टूबर को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया।


अन्य पोस्ट