कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 14 अक्टूबर। आज चिन्दली पुलिस ने सायबर जागरूकता अभियान चलाया। उपस्थित ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों को सायबर अपराध के साथ साथ महिला अपराध, यातायात के नियम, नवीन आपराधिक कानून व नशामुक्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
फरसगांव पुलिस द्वारा नवीन आपराधिक कानून, महिला अपराध, यातायात नियम, नशामुक्ति एवं विशेष तौर पर सायबर अपराध के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए थाना फरसगांव क्षेत्र में लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। इसी परिपेक्ष्य में 14 अक्टूबर को ग्राम पंचायत चिन्दली में उपस्थित सभी ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों को बढ़ते सायबर अपराध के बारे में अवगत कराकर सायबर फ्रॉड से खुद को बचाने के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराध के बारे मे बताया गया व यातायात नियमों का पालन करने, भारत सरकार द्वारा लागू किये गये तीन नये आपराधिक कानूनों के संबंध में एवं नशामुक्ति के तहत नशीली दवाओं के खतरों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया है।


