कोण्डागांव

सीआरपीएफ 188वीं बटालियन में तनाव प्रबंधन कार्यशाला
11-Oct-2025 11:13 PM
सीआरपीएफ 188वीं बटालियन में तनाव प्रबंधन कार्यशाला

कोण्डागांव, 11 अक्टूबर। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के चिखलपुटी स्थित सीआरपीएफ 188वीं बटालियन हेडक्वार्टर में कमांडेंट भवेश चौधरी के दिशा-निर्देश पर विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने सहयोग प्रदान किया।

कार्यशाला में जवानों को बताया गया कि तनाव क्या है, इससे कैसे बचा जा सकता है और इसके प्रबंधन के लिए किन-किन उपायों को अपनाना चाहिए। विशेषज्ञों ने मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाए रखने के व्यावहारिक गुर सिखाए तथा उपस्थित जवानों को टेलीमानस टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-89-14416 या 14416 के बारे में जानकारी दी, जिससे वे किसी भी समय मानसिक स्वास्थ्य परामर्श प्राप्त कर सकें।

इस कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी डॉ. आरके चन्द्रवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक भावना महलवार सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रस्तुति दी। सीआरपीएफ अधिकारियों ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विषयों को सुरक्षा बलों के लिए अत्यंत आवश्यक बताया और ऐसे प्रशिक्षण को समय-समय पर जारी रखने पर बल दिया।

कार्यशाला का आयोजन विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2025 की थीम सेवाओं तक पहुँच: आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य के अनुरूप किया गया।

उक्त थीम वल्र्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ द्वारा घोषित की गई है, जो संकट या आपदा की स्थिति में मानसिक स्वास्थ्य सहायता को सुलभ बनाने की आवश्यकता पर बल देती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 10 से 17 अक्टूबर तक मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के रूप में विभिन्न गतिविधियाँ मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, आत्महत्या रोकथाम कार्यशाला, जीवन कौशल प्रशिक्षण एवं जनचौपाल आयोजित की जा रही हैं।


अन्य पोस्ट