कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 11 अक्टूबर। केशकाल शहर में एनएच-30 की बदहाल सडक़ के नवीनीकरण की घोषणा तो कर दी गई है। लेकिन शहर के ड्रेनेज सिस्टम और अवैध अतिक्रमण की समस्या का समाधान करना भी बेहद जरूरी है। केशकाल की इस गंभीर समस्या को देखते हुए शासन प्रशासन के द्वारा अब सडक़ किनारे जो भी अतिक्रमण किए हैं उसे हटाने के लिए निर्देश दे दी गई है। वहीं सडक़ निर्माण शुरू होने से पहले प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटवाने की कवायद भी शुरू कर दी गई है।
शुक्रवार सुबह से ही एसडीएम आकांक्षा नायक, तहसीलदार गणेश सिदार समेत पूरी टीम ने सडक़ के दोनों ओर शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को नाप कर चिन्हांकित भी कर दिया है।
इस बारे में केशकाल एसडीएम आकांक्षा नायक ने बताया कि दीपावली पर्व से पहले वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जेसीबी के माध्यम से शहर के गड्ढों का समतलीकरण कर पानी का छिडक़ाव करवाया जा रहा है। दीपावली के बाद सडक़ के नवीनीकरण का कार्य शुरू होना है। हालांकि अभी सडक़ के चौड़ीकरण का कोई प्लान नहीं है। सडक़ निर्माण का कार्य सुगमता से जारी रहे इसके लिए एनएच 30 के दोनों और हुए अतिक्रमण को आज चिन्हांकित किया गया है, जल्द ही शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटवाया जाएगा।


