कोण्डागांव

जिलाध्यक्ष चयन के लिए आज कार्यकर्ताओं से रायशुमारी
10-Oct-2025 11:17 PM
जिलाध्यक्ष चयन के लिए आज कार्यकर्ताओं से रायशुमारी

 एआईसीसी ने सांसद सप्तगिरी उल्का को बनाया पर्यवेक्षक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 10 अक्टूबर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी द्वारा संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की गई है। गुजरात, मध्यप्रदेश, झारखण्ड के बाद अब छत्तीसगढ़ में अभियान जारी है,जिसके तहत एआईसीसी द्वारा पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी है जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश में 17 पर्यवेक्षक नियुक्त हुए हैं।

कोंडागांव जिले के पर्यवेक्षक के रूप में ओडि़शा के सांसद सप्तगिरी उल्का को जिम्मेदारी दी गई है, वहीं पीसीसी उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी को सह प्रभारी बनाया गया है जिनकी मौजूदगी में 11 अक्टूबर को कोंडागांव जिले में केशकाल मंगल भवन मे फरसगांव रेस्ट हॉउस में एवं कोंडागांव ऑडिटोरियम हॉल में क्षेत्रवार कांग्रेसियों की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिलाध्यक्ष चयन हेतु कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की जाएगी, वहीं पर्यवेक्षक जिले के विभिन्न संग संगठनों से स्थानीय पत्रकारों से रूबरू होकर योग्य जिलाध्यक्ष की तलाश करेंगे।

मंगल भवन हर्रापड़ाव केशकाल में केशकाल ब्लॉक बड़े राजपुर ब्लॉक एवं धनोरा ब्लॉक के कांग्रेस नेताओं की बैठक होगी फरसगांव रेस्ट हॉउस में फरसगांव ब्लॉक के कांग्रेस नेताओं की बैठक होगी, वहीं कोंडागांव ऑडिटोरियम में कोंडागांव ब्लॉक माकड़ी ब्लॉक एवं मर्दापाल ब्लॉक के कांग्रेस नेताओं की बैठक होगी।

पर्यवेक्षक द्वारा सम्पूर्ण जिले में दौरे के साथ स्थानीय जनों की आवाज को संकलित करते हुए रिपोर्ट तैयार कर एआईसीसी को सौपेंगे।

एआईसीसी द्वारा प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों की सूची एक साथ जारी किया जाएगा। पूर्व में ब्लॉक अध्यक्ष चयन हेतु संगठन सृजन अभियान के तहत प्रदेश स्तर मे नियुक्त प्रभारियों के द्वारा रिपोर्ट तैयार कर पीसीसी को भेजा गया है जिसकी घोषणा एआईसीसी द्वारा की जाएगी।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी के नेतृत्व में आने वाले दिनों में कांग्रेस नए कलेवर में नई ऊर्जा के साथ नजर आएगी जिसकी तैयारी पार्टी कर चुकी है। जमीन स्तर से जुड़े कार्यकर्ताओ जमीनी नेताओं की पूछ परख मे कोई कमी न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखकर संगठन सृजन अभियान की शुरुआत पार्टी द्वारा की गयी है। आने वाले दिनों में इसका प्रभाव धरातल में नजर आएगा। प्रदेश से विष्णुदेव साय की सरकार व केंद्र से मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने सरकार की जनविरोधी नीतियों का डटकर मुकाबला करने की नई रणनीति तैयार की जाएगी।


अन्य पोस्ट