कोण्डागांव

जिया, दिव्यांशी और दिलेश्वर का राष्ट्रीय स्पर्धा में चयन
10-Oct-2025 2:09 PM
जिया, दिव्यांशी और दिलेश्वर का राष्ट्रीय स्पर्धा में चयन

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 10 अक्टूबर। कोंडागांव जिले से  जिया बंजारे, दिव्यांशी और दिलेश्वर देवांगन का चयन राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए हुआ है। ये तीनों खिलाड़ी आर.के. जैन के प्रशिक्षण में टेबल टेनिस का अभ्यास कर रहे हैं और अब छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता, दुर्ग 2025 में कोंडागांव टेबल टेनिस संघ के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इसमें काव्यांश पारख, रोशन गुप्ता, सुशांत देवांगन, अर्जुन यादव, कु. निधि सिंह, हिरण्या सागर (सेजेस जामकोटपारा विद्यालय), दिलेश्वर देवांगन (शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय), जिया बंजारे, दिव्यांशी, नंदिनी गुप्ता और अदिति (ब्लॉक कॉलोनी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय) शामिल रहे।

आर.के. जैन, जो राष्ट्रपति और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक हैं, अब तक 117 खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता तक और 800 से अधिक खिलाडिय़ों को राज्य व ओपन प्रतियोगिताओं तक प्रशिक्षित कर चुके हैं।

प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने अपने वर्ग में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 14 वर्ष बालिका, 14 वर्ष बालक, 17 वर्ष बालिका और 19 वर्ष बालक वर्ग में उपविजेता स्थान प्राप्त किया। राज्य स्तर की टीम में नारायणपुर जिले के भावेश गजबल्ला और कांकेर जिले के विकास गजवल्ला भी चयनित हुए हैं। ऑफिशियल के रूप में सौरभ मडावे और अनीश यादव शामिल रहे।

प्राचार्य शिवलाल शर्मा, एन.के. नायक, बी. जॉन, किरण देवांगन सहित शिक्षकों, अभिभावकों और कोंडागांव जिला टेबल टेनिस संघ के सदस्यों — मोहम्मद यासीन, मोहन कोटडिया, सुरेश संचेती, विनोद साहू, डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. दीपक सेठिया, डॉ. शिल्पा देवांगन, ज्योति जैन, रितेश संचेती, दीपक पारख, अश्वनी कुमार थावरे, रतनदीप ओस्तवाल, विजेंद्र साहू, सुनील खांडेलकर, रजनीश दुबे, संतोष कोडोपी, राकेश ठाकुर, हर्ष लाहुटी, हिमांशु, चंदन सेठिया, प्रवीण नाग, शेखर दास, शिव ठाकुर और खिलेंद्र ने खिलाडिय़ों को बधाई दी।


अन्य पोस्ट