कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 9 अक्टूबर। मंगलवार को कोंडागांव जिले के ग्राम पंचायत बिंजोली के ग्रामवासी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और नवीन हाई स्कूल भवन निर्माण की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि बीते तेरह वर्षों से गांव में हाई स्कूल की सुविधा नहीं है, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर गंभीर असर पड़ रहा है।
इस दौरान ग्राम सरपंच चंदू लाल बघेल, उप सरपंच सुख राम मंडावी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिला महामंत्री उदय भंडारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने बताया कि फिलहाल गांव के अतिरिक्त स्कूल भवन में हाई स्कूल की कक्षाएं संचालित हो रही हैं, जहां न तो पर्याप्त कक्ष हैं और न ही मूलभूत सुविधाएं। इससे विद्यार्थियों और शिक्षकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामवासियों ने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द स्थायी हाई स्कूल भवन का निर्माण कराया जाए, ताकि बच्चों को शिक्षा का अधिकार सुगमता से मिल सके और उन्हें अन्य गांवों में जाकर पढ़ाई करने की मजबूरी से राहत मिले।


