कोण्डागांव

नाई समाज ने सौंपा ज्ञापन, समाज की गरिमा व रोजगार से जुड़ी समस्याओं पर जताई चिंता
09-Oct-2025 9:48 PM
नाई समाज ने सौंपा ज्ञापन, समाज की गरिमा व रोजगार से जुड़ी समस्याओं पर जताई चिंता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 9 अक्टूबर। मंगलवार को सर्वसेन नाई समाज के प्रतिनिधियों ने कोंडागांव कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर समाज की विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दीनू सेन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

ज्ञापन के माध्यम से समाज के प्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि पूरे छत्तीसगढ़ में सैलून और मसाज सेंटर की आड़ में कई स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं, जहां अवैध गतिविधियां भी हो रही हैं। इससे नाई समाज की पारंपरिक पेशे की गरिमा को ठेस पहुंच रही है। समाज का कहना है कि ऐसी गतिविधियों से आम जनता में नकारात्मक धारणा बन रही है, जिससे उनके व्यवसाय और सामाजिक प्रतिष्ठा पर असर पड़ रहा है।

इसके साथ ही, उन्होंने सैन्य भर्तियों में ट्रेडमैन (नाई) पद को लेकर भी गंभीर चिंता जताई। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि सेना की भर्तियों में नाई ट्रेडमैन के पद पर गैर-नाई समाज के युवाओं को शामिल किया जा रहा है, जिससे नाई समाज के वास्तविक बेरोजगार युवाओं को रोजगार से वंचित होना पड़ रहा है।

नाई समाज ने मांग की है कि प्रशासन इन मुद्दों को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करे, ताकि समाज की गरिमा बनी रहे और युवाओं को न्याय मिल सके।


अन्य पोस्ट