कोण्डागांव
'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 7 अक्टूबर। केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुएंमारी के जलप्रपात में एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां झरने के ऊपर चट्टान पर चढ़ा 13 वर्षीय बालक का पैर फिसलने से वह नीचे पानी में जा गिरा, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कार्तिक मंडावी ग्राम बटराली का निवासी है, जो कि सोमवार दोपहर घर वालों को बिना बताए अपने दो दोस्तों के साथ कुएंमारी जलप्रपात पहुंचा था। इस दौरान अचानक जलप्रपात को देखने नीचे उतरा हुआ था, आसपास के सभी चट्टानों में फिसलन जैसा हो गया है। उसी दौरान कार्तिक का पैर भी काई में पड़ गया, देखते ही देखते फिसल गया और पत्थरों की ठोकर खाता हुआ नीचे पानी में जा गिरा। नीचे गिरने से उसके सिर पर गंभीर चोट आने के कारण पानी में डूब गया। स्थानीय लोगों ने तुरन्त पानी से बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
शव वाहन की मदद से देर शाम को मृतक कार्तिक मंडावी के शव को पोस्टमार्टम के लिए केशकाल अस्पताल लाया गया है। वहीं केशकाल पुलिस मामले में मार्ग पंचनामा तैयार कर जांच में जुट गई है।
‘छत्तीसगढ़’ आप सभी से आग्रह करता है कि जब भी आप किसी जलप्रपात घूमने जाते हैं तो कृपया सावधानीपूर्वक देखने जाएं। सेल्फी लेने के चक्कर में कभी भी अपनी जान को जोखिम में डाल कर दुर्घटनाजन्य स्थानों पर नहीं जाना चाहिए।


