कोण्डागांव

विधायक ने सीसी सडक़ का किया भूमिपूजन
07-Oct-2025 10:24 PM
विधायक ने सीसी सडक़ का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 7 अक्टूबर। कोण्डागांव विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  लता उसेंडी  द्वारा माकड़ी जनपद के ग्राम पंचायत गारे में सीसी सडक़ निर्माण कार्य का 2 अक्टुबर को आयोजित एक कार्यक्रम में भूमि पूजन किया गया। ग्राम पंचायत गारे में बस्तर विकास प्राधिकरण निधि से सीसी सडक़ का निर्माण कार्य बेशाव पारा मुख्य मार्ग से झगड़हीन डोंगरी तक 06 लाख रूपए की लागत से किया जायेगा।

भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक लता उसेंडी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह लगातार प्रयास कर रही है। अधिकांश सडक़े बन चुकी है जिनसे आवगमन बेहतर हुआ है। अधिकांश गांव में विकास कार्य कराया जा रहा है जिससे गांव की गलियों एवं स्कूलों तक जाने के लिए रोड़ की सुविधाएं मिलेगी, विधायक सुश्री उसेंडी जी ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और उन्हें इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित की।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गारे के सरपंच-श्रीमती हेमबती मरकाम सहित जनपद पंचायत माकड़ी अध्यक्ष-जुगबती पोयाम, जिला पंचायत सदस्य-भगवती नेताम, जनपद सदस्य-पन्नालाल नेताम, मंण्डल महामंत्री दिनेश नेताम, पूर्व मण्डल अध्यक्ष-लक्ष्मीनाथ सोरी, कृष्णा पोयाम, पार्षद- संतोष पात्रे, पूर्व भीरागांव सरपंच लच्छन मरकाम, पांचिया चौहान, जितेंद्र सुराना, सोनसाय मरकाम, जयसिंह मरकाम, महेश नेताम, धनशिरा मरकाम, सुनिता यादव, सुकमन मरकाम, महेश मरकाम सहित ग्राम पंचायत के पंच,गायंता व वरिष्ठ नागरिक सहित भारी संख्या में माताएं बहने युवक युवती, छोटे छोटे बच्चे मौजूद रहे।

इस दौरान ग्रामीणों द्वारा विधायक का स्वागत बस्तर की आदिवासी संस्कृति मांदरी नृत्य से किया गया।


अन्य पोस्ट