कोण्डागांव

दो थाना प्रभारी बदले, तीन निरीक्षक कांकेर स्थानांतरित
07-Oct-2025 10:23 PM
दो थाना प्रभारी बदले, तीन निरीक्षक कांकेर स्थानांतरित

कोण्डागांव, 7 अक्टूबर। कोण्डागांव जिले में पुलिस विभाग में फेरबदल की कार्रवाई की गई है। सोमवार को कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के तहत जिले के दो थाना प्रभारियों का स्थानांतरण कर उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। आदेशानुसार फरसगांव थाना का प्रभार अब निरीक्षक विकासचंद राय को सौंपा गया है, जबकि मर्दापाल थाना प्रभारी के रूप में निरीक्षक राजकुमार सोरी को नियुक्त किया गया है।

इसी के साथ राज्य स्तर पर जारी आदेश के अनुसार फरसगांव थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शिंदे, मर्दापाल थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर ध्रुव और डीआरजी पुलिस बल प्रभारी निरीक्षक रमेश सोरी को कांकेर पुलिस बल के लिए कोण्डागांव जिला से कार्यभार मुक्त कर दिया गया है। गौरतलब है कि 6 अक्टूबर 2023 को राज्य स्तर पर कोण्डागांव के तीन निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया था।

ठीक दो वर्ष बाद इन निरीक्षकों को कोण्डागांव जिला पुलिस से औपचारिक रूप से कार्यमुक्त किया गया है। कार्यमुक्त पदों पर अब फरसगांव और मर्दापाल थानों में नए निरीक्षकों की पदस्थापना की गई है। बताया जा रहा है कि यह बदलाव पुलिस प्रशासन की नियमित प्रक्रिया के अंतर्गत किया गया है, ताकि थानों के कार्यों में और अधिक पारदर्शिता, अनुशासन और तत्परता लाई जा सके। वहीं पुलिस अधीक्षक ने नए पदस्थ निरीक्षकों को कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण और जनता के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं।


अन्य पोस्ट