कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 6 अक्टूबर। रविवार को कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विभिन्न ग्राम पंचायतों में कुल 12 करोड़ 52 लाख 88 हजार रुपये की लागत से बनने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण विधायक लता उसेंडी के करकमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मालाकोट गांव से हुआ, जहां बड़ेपारा से किबाई बालेंगे पहुंच मार्ग 4.5 किमी लंबी सडक़ एवं पुल-पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। यह कार्य लगभग 667.57 लाख रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही मालाकोट बड़े पारा मंडली से खाले पारा तक 400 मीटर लंबी सीसी सडक़ निर्माण कार्य भी किया गया, जिसकी अनुमानित लागत 11.25 लाख रुपये है।
इसके पश्चात कोण्डागांव विधानसभा अंतर्गत नेवता गांव में भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां नेवता से जुनापानी तक 4 किमी लंबी डामरीकरण सडक़ का निर्माण 562.06 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। वहीं फूलसिंह घर से पूर्व माध्यमिक स्कूल तक 200 मीटर लंबी सीसी सडक़ निर्माण कार्य 6 लाख रुपये की लागत से और फूलसिंह घर से पूर्व माध्यमिक स्कूल तक 200 मीटर लंबी सीसी सडक़ निर्माण कार्य भी 6 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक लता उसेंडी ने कहा कि, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण अंचलों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
सडक़, पुल-पुलिया और मूलभूत सुविधाओं का सशक्त विस्तार ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था और जनजीवन को सशक्त बनाता है। उन्होंने कहा कि, कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव तक विकास की रोशनी पहुंचाना उनका संकल्प है, और आने वाले समय में क्षेत्र के और भी कई गांवों में इसी तरह के निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाएंगे।


