कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 6 अक्टूबर। बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक लता उसेंडी द्वारा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत बीमा राशि का चेक संबंधित परिजनों को प्रदान किया गया। इसके अंतर्गत जिले के कुल 17 प्रकरणों में संबंधित परिजनों को एक-एक लाख रुपए बीमा राशि चेक के माध्यम से दी गई।
इस अवसर पर कलेक्टरनूपुर राशि पन्ना, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष नरपति पटेल, पार्षद संतोष पात्र सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और अधिकारीगण उपस्थित रहे।
विधायक सुश्री उसेंडी ने इस दौरान उपस्थित परिजनों से संवाद करते हुए बीमा योजना, श्रम पंजीयन सहित शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की, साथ ही अपने बच्चों का अच्छे से देखभाल और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए भी कहा।इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान सहित विभागीय अधिकारी और शिक्षकगण उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत शासकीय एवं अनुदान प्राप्त संस्थाओं में नियमित अध्ययनरत एवं आरटीई के अंतर्गत प्रवेशित छात्र-छात्राओं की दुर्घटना जनित मृत्यु होने पर उनके दावाकर्ताओं या अभिभावक को छात्र दुर्घटना बीमा योजना के राशि का भुगतान किया जाता है।


