कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव,6 अक्टूबर। अंजुमन इस्लामिया कमेटी, कोंडागांव के मुतवल्ली पद के लिए सोमवार को सामुदायिक भवन कोंडागांव में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव की प्रक्रिया अजय कुमार उरांव, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोंडागांव के अध्यक्षता में तथा नियंत्रण अधिकारी नायब तहसीलदार नरेंद्र सिंह व गठित निर्वाचन समिति की देखरेख में संपन्न हुई। सैयद शफीक ने इरशाद खान को 5 मतों से परास्त कर विजय प्राप्त की।
मुतवल्ली पद हेतु दो प्रत्याशी मैदान में थे — इरशाद खान (चुनाव चिन्ह: टेनिस बल्ला व गेंद) तथा शैय्यद सफीक (चुनाव चिन्ह: फुटबॉल खिलाड़ी)। कुल 545 मतदाताओं में से 435 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो कुल मतदाताओं का लगभग 79.80 फीसदी मतदान प्रतिशत रहा। इसमें विधि मान्य मत 431 और 4 मत खारिज किये गए।
मतगणना उपरांत परिणाम घोषित किया गया, जिसमें सैयद शफीक को 218 मत प्राप्त हुए और उनके प्रतिद्वंदी इरशाद खान को 213 मत प्राप्त हुए। सैयद शफीक ने कट्टर मुकाबले में इरशाद खान को 5 मतों से परास्त कर विजय प्राप्त की।
निर्वाचन परिणाम की औपचारिक घोषणा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), कोंडागांव द्वारा की गई तथा विजयी प्रत्याशी को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
चुनाव की पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी रही। पुलिस प्रशासन, नगरपालिका, स्वास्थ्य विभाग तथा समाज कल्याण विभाग का सराहनीय सहयोग रहा। मतदान केंद्र पर चुनाव समिति के सदस्य मतदाताओं को सुविधाकेंद्र से मतदाता पर्ची उपलब्ध करा रहे थे।
विशेष रूप से यह उल्लेखनीय रहा कि दिव्यांग मतदाताओं ने भी उत्साहपूर्वक मतदान कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
निर्वाचन समिति के समन्वयक बी. ए. खान (सेवानिवृत्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी) ने बताया कि मतदान प्रात: 8 से दोपहर 3 बजे तक शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ तथा मतगणना स्थल पर ही की गई।
निर्वाचन समिति में सहायक प्राध्यापक नसीर अहमद, बीआरसी ताहिर खान, प्रधान अध्यापक फज़़ल मोहम्मद खान, शिक्षक अली शेख, सहायक ग्रेड-2 शकील खान तथा कंप्यूटर शिक्षक जुबैर खान सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित चुनाव संचालन के लिए सभी विभागों एवं नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया।


