कोण्डागांव

प्रियंका कुलदीप का राज्य कबड्डी स्पर्धा के लिए चयन
05-Oct-2025 9:45 PM
 प्रियंका कुलदीप का राज्य कबड्डी स्पर्धा के लिए चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 5 अक्टूबर। शासकीय कन्या आदर्श आवसीय महाविद्यालय कोंडागांव की बीएससी की छात्रा प्रियंका कुलदीप का चयन राज्य स्तरीय कबड्डी(महिला) प्रतियोगिता के लिए हुआ है।  प्रियंका उत्तर बस्तर सेक्टर की टीम का प्रतिनिधित्व करेगी, यह चयन हाल ही में शासकीय नवीन महाविद्यालय नरहरपुर में आयोजित सेक्टर स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।

 आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 7 अक्टूबर तक शासकीय दुधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय , रायपुर में होगा, जिसमें कुल 11 सेक्टरों की टीम भाग लेगी।

विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी

प्रतियोगिता पूर्व खिलाडिय़ों को विशेष प्रशिक्षण हेतु 4 से 5 अक्टूबर तक शासकीय इंदरू केवट कन्या महाविद्यालय कांकेर में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा हैं। महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी सुनील देव जोशी ने बताया कि प्राचार्य डॉ. तिलक चंद देवांगन के मार्गदर्शन में महाविद्यालय में सभी खेलों का अभ्यास छात्राओं को कराया जाता हैं । इसी परिश्रम का परिणाम है कि छात्राएं राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं।


अन्य पोस्ट