कोण्डागांव

मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना शुरू, विधायक उसेंडी ने दिखाई झंडी
05-Oct-2025 9:43 PM
मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना शुरू, विधायक उसेंडी ने दिखाई झंडी

कोण्डागांव, 5 अक्टूबर। ग्रामीण क्षेत्रों को जिला मुख्यालय से जोडऩे और आमजन को सुलभ यातायात सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना का शुभारंभ रविवार को कोण्डागांव में किया गया। इस अवसर पर विधायक लता उसेंडी ने स्थानीय बस स्टैंड परिसर से बस को हरी झंडी दिखाकर योजना के तहत बस सेवा का संचालन प्रारंभ किया।

यह योजना रविवार को जगदलपुर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों राज्यभर में एक साथ प्रारंभ की गई थी। कोण्डागांव में इसके तहत पहली बस सेवा सुंदर ट्रेवल्स द्वारा संचालित की जा रही है।

बस संचालक दिनेश कुमार जैन ने जानकारी दी कि, योजना के तहत प्रारंभिक चरण में बस का संचालन कोण्डागांव से विश्रामपुरी मार्ग पर किया जाएगा। यह बस सुबह 7 बजे विश्रामपुरी से कोण्डागांव के लिए रवाना होगी, जबकि वापसी में 10 बजे कोण्डागांव से विश्रामपुरी जाएगी। इस प्रकार प्रतिदिन दो फेरे लगाए जाएंगे, जिससे उन ग्रामीण क्षेत्रों को बस सुविधा मिलेगी जहां पहले परिवहन सेवाएँ सीमित थीं।

उन्होंने बताया कि आगामी चरण में विकासखंड माकड़ी के क्षमतापुर से कोण्डागांव तक भी मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के तहत बस सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर विधायक लता उसेंडी के साथ नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, मनोज जैन, पार्षद हर्षवीर सिंह ढिल्लन, सोनामणि पोयाम, अनुविभागीय दंडाधिकारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अधिकारी और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट