कोण्डागांव

नाबालिग से रेप, आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
03-Oct-2025 10:11 PM
नाबालिग से रेप, आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 3 अक्टूबर। फरसगांव पुलिस ने नाबालिग से रेप करने वाले आरोपी को महज कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

मामला 2 अक्टूबर का है, जब एक नाबालिग पीडि़ता पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल पहुंचीं। डॉक्टर की जांच में यह सामने आया कि वह लगभग आठ माह की गर्भवती है।

पूछताछ के दौरान पीडि़ता ने बताया कि 2 दिसंबर 2024 को सोनाबेड़ा निवासी देवनाथ नेताम ने काम का बहाना बनाकर उसे मक्का बाड़ी के पास बुलाया और वहां जबरन रेप किया। मना करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह कई बार उसके साथ रेप करता रहा। भयवश पीडि़ता ने किसी को कुछ नहीं बताया। परिजनों की रिपोर्ट पर फरसगांव थाना पुलिस ने बीएनएस और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

 प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक येदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन और एसडीओपी फरसगांव अभिनव उपाध्याय के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी संजय सिन्दे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की।

तलाशी के बाद आरोपी देवनाथ नेताम  सोनाबेड़ा प्लाटपारा को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने जुर्म स्वीकार कर लिया। अन्य साक्ष्यों के आधार पर उसे 2 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट