कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 अक्टूबर। नवरात्रि पर माता नवदुर्गा की आराधना और शक्ति साधना के बाद दसवें दिन विजयदशमी पर्व के अवसर पर जिलेभर के शस्त्र भंडारों में शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। इसी क्रम में 2 अक्टूबर को जिला मुख्यालय स्थित सिटी कोतवाली परिसर में भी परंपरागत शस्त्र पूजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माता शक्ति की आराधना करते हुए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की गई। शस्त्र पूजन के साथ ही रखिया बाली की परंपरा का भी निर्वाह किया गया, जिसमें शस्त्रों की रक्षा और उनकी शक्ति के संरक्षण का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर सिटी कोतवाली निरीक्षक तामेश्वर चौहान ने परंपरा अनुसार आवाजी कारतूस से हर्ष फायर कर शक्ति प्रदर्शन किया। विजयदशमी पर आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ आमजन भी उपस्थित रहे और शक्ति पूजन की परंपरा में सहभागी बने।


