कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 अक्टूबर। 188 वीं वाहिनी सीआरपीएफ द्वारा जिला अस्पताल कोण्डागांव में वृक्षारोपण एवं राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया गया।
भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रव्यापी मेगा राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) तक चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ‘रक्त दो, आशा दो: साथ मिलकर हम जीवन बचाते है’ नारा के साथ कमाण्डेट भवेश चौधरी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में 188वीं वाहिनी सीआरपीएफ द्वारा जिला अस्पताल कोण्डागांव के डॉक्टरों से संपर्क कर जिला अस्पताल कोण्डागांव में एक अक्टूबर को रक्तदान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 20 जवानों ने रक्तदान किया।
भारत सरकार द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अनुक्रम में वृक्षारोपण का भी आयोजन किया गया जिसमें फलदार, छायादार एवं औषधीयुक्त पौधों का वृक्षारोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम में 188 वी वाहिनी सीआरपीएफ के सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधीकारियों एवं जवानों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
इस अवसर पर कमाण्डेंट भवेश चौधरी ने बताया कि रक्तदान दिवस का मुख्य उद्देश्य स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देना है जिससे जरूरतमंद लोगोंं के लिए सुरक्षित और सुलभ रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके, इसलिए रक्तदान महादान होता है, आप का दान किसी की जिंदगी को बचा सकता है। साथ ही जवानों एवं उपस्थित लोगों को पौधारोपण करने हेतु प्रेरित किया एवं पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन के लिए पेड़ों के महत्व के बारेे में बताया गया।
इस मौके पर 188 वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी नीतीन्द्रनाथ, दीपक सिंह उप कमाण्डेेंट, कमल सिंह मीणा उप कमाण्डेंट, जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.के चतुर्वेदी व मुख्य चिकित्सक डॉ प्रेम लाल मण्डावी एवं डॉ. भाग्यलक्ष्मी कोसमा (एमडी पैथोलॉजिस्ट), निरीक्षक - सत्यवीर सिंह तथा सभी अधीनस्थ अधिकारी एवं सभी जवानों ने उपरोक्त कार्यक्रम में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।


