कोण्डागांव

युवा कांग्रेस का हल्लाबोल, बिजली बिलों में बढ़ोतरी का विरोध
01-Oct-2025 9:50 PM
युवा कांग्रेस का हल्लाबोल, बिजली बिलों में बढ़ोतरी का विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 1 अक्टूबर। केशकाल विधानसभा अंतर्गत विश्रामपुरी में बुधवार को प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष पिताम्बर नाग व  विधानसभा अध्यक्ष संजय मरकाम के नेतृत्व में विधानसभा, जिला सहित राज्य में बिजली बिलों में हुई अचानक बढ़ोतरी को लेकर विश्रामपुरी बिजली कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी कर बिजली बिल को जलाकर विरोध- प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां और बैनर लिए हुए थे, जिन पर बिजली बिल बढ़ोतरी का विरोध दर्ज था।

इस दौरान युकां जिला अध्यक्ष पिताम्बर नाग ने कहा कि  महंगाई- बेरोजगारी के बीच जनता पर नया बोझ बिजली का बिल है। जिससे आम जनता परेशान है जिससे लेकर आज युवा कांग्रेस ने विश्रामपुरी विधुत कार्यलय के सामने बिजली बिल जलकर विरोध प्रदर्शन किया है। क्योंकि सरकार ने बिजली के दाम बड़ा दिया है और बिजली बिल हाफ योजना बंद कर दिये है। स्मार्ट मीटर के नाम पर सरकार ने लूट मचाया है बिजली चोर गद्दी छोड़, जनविरोधी सरकार से पहले ही महंगाई और बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं। अगर बिजली बिलों कमी नहीं आयेगी और बिजली बिल हॉफ योजना को फिर से चालू नहीं करेंगी तो  सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस द्वारा पुरे प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करेंगी।

विधानसभा अध्यक्ष संजय मरकाम ने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग का बजट पहले ही चरमराया हुआ है, अब बिजली बिलों की मार ने घरों की रसोई तक प्रभावित कर दी है। युवा कांग्रेस के नेता ने जनता से अपील की कि वे इस फैसले के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करें। सरकार ने यह फैसला वापस नहीं लिया तो कांग्रेस सडक़ से विधानसभा तक उग्र आंदोलन करेगी और जरूरत पडऩे पर इसे पूरे प्रदेश में जनांदोलन का रूप दिया जाएगा।

इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, अनिल उसेंडी जी, फिरोज अडावानी, पिताम्बर नाग, संजय मरकाम, चरण मण्डावी, पप्पू मण्डावी, संतु मरकाम, बिजेश मरकाम, विजय मड़ावी, पापु जैन, मिथलेश नेताम, गणेश मण्डावी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट