कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 30 सितंबर। राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पारोंड के कार्यक्रम अधिकारी अमर सिंह पूरामे एवं शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव के स्वयंसेवक रयतू कश्यप को उनके राष्ट्रीय सेवा योजना में उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार जे ई रोड रायपुर में हुआ। कार्यक्रम अधिकारी अमर सिंह पूरामे एवं स्वयंसेवक रयतू कश्यप को छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों से प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।
जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे ने बताया कि जिला कोंडागांव के स्वयंसेवक प्रत्येक वर्ष लगातार राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु से सम्मानित हो रहे हैं जो कि जिले के लिए गौरव का पल है,जिसमें अजीत सिन्हा(2020-21), देवेंद्र सेठिया(2021-22), मुकेश पोयाम, सलीना नेताम(2022-23) एवं देवेश शोरी, रितेश सेठिया(2023-24) में सम्मानित किए गए हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कार्यक्रम के अध्यक्ष टंकराम वर्मा(उच्च शिक्षा मंत्री), एस भारती दासन (सचिव उच्च शिक्षा विभाग), संतोष देवांगन(आयुक्त), राजीव अग्रवाल( सीएसआईडीसी अध्यक्ष), डॉ. अशोक श्रोती(क्षेत्रीय निदेशक मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़), नीता बाजपेई (राज्य रासेयो अधिकारी), शशिभूषण कन्नौजे (जिला संगठक जिला कोंडागांव) सहित इस सम्मान समारोह के अवसर पर बड़ी संख्या में रासेयो कार्यक्रम समन्वयक, जिला संगठक, कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। महाविद्यालय का गौरव बढ़ाने के लिए गुण्डाधुर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सरला आत्राम एवं कार्यक्रम अधिकारी समलेश पोटाई ने स्वयंसेवक रयतू कश्यप को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।


