कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 29 सितंबर। कोंडागांव जिले में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शुक्रवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण जिले की प्रमुख नारंगी नदी उफान पर आ गई है। शनिवार शाम को सामने आए एक वीडियो में नारंगी नदी का जलस्तर इतना अधिक दिखाई दे रहा है कि बनियागांव पुल के ऊपर से पानी बहता नजर आ रहा है।
बताया जा रहा है कि बफना-नेवता मार्ग पर स्थित पुल भी पानी में डूब गया है, जिससे इस मार्ग से जुड़े करीब 5 से 7 गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट गया है। इन गांवों में आने-जाने वाले लोगों को अब वैकल्पिक मार्गों या जोखिम उठाकर पुल पार करना पड़ रहा है। वीडियो में यह भी देखा गया कि कुछ राहगीर तेज बहाव के बावजूद पुल पार करने की कोशिश कर रहे हैं, जो किसी भी गंभीर हादसे को न्योता दे सकता है।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से लगातार बारिश के मौसम में यह स्थिति उत्पन्न होती है, लेकिन इसके स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यदि जल्द ही हालात नहीं संभाले गए, तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि जलस्तर कम होने तक पुलों पर आवाजाही को प्रतिबंधित किया जाए और वैकल्पिक आवागमन की व्यवस्था की जाए।



