कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 सितंबर। अंदकुरी गांडा समाज समन्वय समिति छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में छत्तीसगढिय़ा सर्व गांडा समाज का प्रदेश स्तरीय बूढ़ादेव महोत्सव आगामी 16 अक्टूबर को सम्पन्न होना है। इस बूढ़ादेव महोत्सव के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे। कार्यक्रम को लेकर समाज में भारी उत्साह है ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रूढि़प्रथा, रीति रिवाज, संस्कृति, संस्कार के निर्वाहक गांडा समाज प्रकृति पूजक प्रकृति के देवता बूढ़ादेव की पूजा सृष्टि की अमन चैन सुख शांति के लिए किया जाना है । जिसमें बस्तर अंचल के प्रमुख देवी देवता का आगमन होगा, अगवानी बस्तर राजा के सानिध्य होगा । कार्यक्रम का सफल संचालन के लिए समिति, रूपरेखा तैयार करने कार्यक्रम स्थल ग्राम मसोरा में आवश्यक बैठक रखी गई थी ।
बैठक में प्रमुखता से प्रदीप कुलदीप, अध्यक्ष छत्तीसगढिय़ा सर्व गांडा समाज छत्तीसगढ, सुशील दर्रा, अध्यक्ष अंदकुरी गांडा समाज समन्वय समिति छत्तीसगढ़ के साथ अनिल कोर्राम प्रांतीय सचिव, ओम प्रकाश मांडवी, सियाराम पोटाई प्रांतीय उपाध्यक्ष, चरण सिंह गंधर्व, नम्मू सोरी सलाहकार, करण कोर्राम जिला अध्यक्ष कोंडागांव, महेश दर्रे सामाजिक जिला भानुप्रतापपुर, पप्पू मरकाम अध्यक्ष जिला कांकेर, बजारूराम शोरी जिला अध्यक्ष नारायणपुर, चिंटू राम कौशिक, वीरेंद्र बघेल जिलाध्यक्ष युवा सह प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, श्रीमती युवती कोर्राम महिला प्रदेश अध्यक्ष, सुभद्रा मरकाम जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सहित जिला के जिला पदाधिकारी, ब्लॉक पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी वरिष्ठ, युवा, महिला, कर्मचारी युवा युवती सगाजन उपस्थित रहे।


