कोण्डागांव

बढ़े हुए बिजली बिलों के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, बिल जलाकर जताया आक्रोश
29-Sep-2025 10:10 PM
बढ़े हुए बिजली बिलों के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, बिल जलाकर जताया आक्रोश

कोण्डागांव, 28 सितंबर। जिला मुख्यालय स्थित विद्युत विभाग कार्यालय के समक्ष 29 सितंबर को युवा कांग्रेस ने बढ़े हुए बिजली बिलों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक रूप से बिजली बिलों की प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया।

कार्यक्रम का नेतृत्व युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष श्रीराम नेताम ने किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता पर बढ़े हुए बिजली बिल अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल रहे हैं और सरकार को इस पर तुरंत रोक लगानी चाहिए। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी करते हुए मांग की कि उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली दरों में संशोधन किया जाए। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए और सभी ने एक स्वर में चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र रूप धारण करेगा।


अन्य पोस्ट