कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 29 सितंबर। रविवार की देर रात कोंडागांव में एक बार फिर यात्री बस चालकों की लापरवाही सामने आई, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
जानकारी के अनुसार, रात लगभग 12 बजे मनीष ट्रेवल्स की एक यात्री बस, जो जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी, ने शहर के पोस्ट ऑफिस के पास ओवरटेक करने की कोशिश में कार और बाइक सवार युवकों की जान जोखिम में डाल दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस चालक ने तेज गति से एक अन्य बस को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिसके चलते वह सामने से जा रही कार और बाइक से टकराने से बाल-बाल बची। शहर के भीतरी इलाके में इस तरह की स्पीड और ओवरटेकिंग से लोगों में भारी आक्रोश है।
घटना के बाद कार चालक और बाइक सवार युवकों ने साहस दिखाते हुए बस का पीछा किया और बस स्टैंड में उसे रुकवाकर चालक को जमकर फटकार लगाई। स्थानीय लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर नाराजगी जताई।
इस घटना के बाद शहरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि कोंडागांव शहर में प्रवेश करने वाली यात्री बसों के लिए स्पीड लिमिट तय की जाए और ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बार यात्री बस चालकों की लापरवाही सामने आ चुकी है।
लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि यात्री बसों की गति पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे और स्पीड गन जैसे संसाधनों का उपयोग किया जाए, और नियम तोडऩे वालों पर जुर्माना तथा लाइसेंस रद्द करने जैसी कड़ी कार्रवाई की जाए।


