कोण्डागांव
कोण्डागांव, 27 सितम्बर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत पी डब्लू डी विभाग द्वारा आयोजित मैराथन प्रतियोगिता में शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव के होनहार छात्र संजय कोर्राम ने अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया।
संजय कोर्राम की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार में हर्ष की लहर है। प्राचार्य डॉ. सरला आत्राम ने उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उपलब्धि छात्रों के लिए प्रेरणादायी है और महाविद्यालय की खेल प्रतिभा को दर्शाती है। महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी एच. आर. यदु ने संजय कोर्राम की मेहनत, अनुशासन एवं समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की सफलताएँ युवाओं को स्वच्छता, स्वास्थ्य और खेल भावना के प्रति जागरूक करती हैं।
इस अवसर पर समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने भी संजय कोर्राम को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


