कोण्डागांव

स्वच्छता रन: सैकड़ों धावकों ने लिया हिस्सा
27-Sep-2025 10:49 PM
स्वच्छता रन:  सैकड़ों धावकों ने लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 27 सितम्बर। राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग संभाग कोंडागांव द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के तहत शनिवार की सुबह 9 बजे कोंडागांव नगर में एक भव्य ‘स्वच्छता रन’ का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में धावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह मैराथन दौड़ कोंडागांव जिला मुख्यालय के रायपुर नाका से शुरू होकर, बंधा तालाब तक गई और फिर वापस रायपुर नाका पर समाप्त हुई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना था।

इस मैराथन दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले धावकों को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरुष वर्ग में, संजय कोर्राम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि संतोष मरकाम द्वितीय और रतिराम मंडावी तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में, सरईबती मरकाम ने प्रथम स्थान हासिल किया, ओमिता वैद्य ने द्वितीय और साक्षी नेताम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस महत्वपूर्ण आयोजन में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिन्होंने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। इनमें नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपेश अरोरा, अधीक्षक अभियंता रायपुर सुरेंद्र सिंह मांझी, जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, एसडीएम अजय उरांव और तहसीलदार मनोज रावटे शामिल थे।


अन्य पोस्ट