कोण्डागांव

नि:शुल्क एंटी-रेबीज टीकाकरण पखवाड़ा
27-Sep-2025 10:39 PM
 नि:शुल्क एंटी-रेबीज टीकाकरण पखवाड़ा

नर श्वानों की नसबंदी

कोण्डागांव, 27 सितम्बर। जिले के पालतू एवं आवारा कुत्तों और बिल्लियों में रेबीज रोग की रोकथाम एवं जनजागरूकता हेतु नि:शुल्क एंटी-रेबीज टीकाकरण पखवाड़ा 15 से 30 सितम्बर तक आयोजित किया जा रहा है।

इस अभियान के अंतर्गत आज 5 देशी नर श्वानों की नसबंदी सह नि:शुल्क एंटी-रेबीज टीकाकरण किया गया। यह सर्जरी डॉ. धलेश्वरी के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर डॉ आरती, डॉ. दिपीका, डॉ. चन्दना उपस्थित रहे।  उपसंचालक डॉ एमबी सिंह ने सभी डॉक्टर्स को शुभकामनाएं दी एवं नगरवासियों से अपने पालतू पशुओं को एंटी-रेबीज टीकाकरण कराने हेतु अपील की।


अन्य पोस्ट