कोण्डागांव
कोंडागांव, 27 सितंबर। फरसगांव पुलिस ने ऑपरेशन तलाश के तहत् डेढ़ माह पूर्व गुम हुए गुम इंसान को खोजने में सफलता हासिल की।
प्रार्थी जोहरलाल नेताम बानगांव गहिरबहार थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव ने थाना आकर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के बेटा घसिया नेताम (23 वर्ष) बातगांव गहिरबहार ने 9 अगस्त के 8 बजे सुबह टेन्ट हाउस में काम करने जा रहा हूँ बोलकर घर से निकला था। वापस घर नहीं आने पर टेन्ट हाउस एवं आसपास पड़ोस में तथा रिस्तेदारों में पता तलाश किये। वापस घर नहीं आने से पता तलाश बाद 30 अगस्त को कायम कर गुम इंसान लडक़ा की पता साजी में लिया गया।
पता तलाश के दौरान गुम इंसान घसिया नेताम का सूचना प्राप्त होने पर बस स्टैण्ड फरसगांव से गुम इंसान बस से उतर कर जाते हुए मिला। उसे पूछताछ पर बताया कि उड़ीसा, जगदलपुर काम करने जाना बोला। बाद बरामद कर दस्तयाब बाद सकुशल गुम इंसान के पिता व परिवार को सुपूर्द किया गया गुम इंसानों को पाकर परिवार के लोग फरसगांव पुलिस की जनहित जनसेवक कार्यों की सराहना कर धन्यवाद दिया।


