कोण्डागांव

पुलिस ने भटकी लडक़ी को परिजनों से मिलाया
27-Sep-2025 10:08 PM
पुलिस ने भटकी लडक़ी को परिजनों से मिलाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 27 सितंबर। केशकाल पुलिस ने घर से निकल कर भटकी छोटी लडक़ी को परिजनों से मिलाया। मां ने अपनी बेटी को देख कर खुश हुए।

 शुक्रवार को सुरडोंगर के पास 11 साल का बालिका सुबह करीब 6 बजे  भटकती दिखी। बिहारीलाल शोरी नगर पंचायत अध्यक्ष ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम रवाना हुई। पुलिस टीम ने बच्ची के पास पहुंच कर आसपास के लोगों से पूछताछ व वाट्स एप के माध्यम से  पतासाजी करते हुए पूछताछ की। लडक़ी ने अपना नाम ओमेश्वरी सलाम बताई। लडक़ी भूखी थी जिसे कुछ खाने के लिए दिया गया। लडक़ी के बारे में लगातार आने जाने वालों से पूछताछ करने पर ग्राम गौरगांव का होना पता चला।

भटकी लडक़ी के साथ उसके घर के माता-पिता के संबंध में जानकारी ली गई। जो ओमेश्वरी सलाम पति द्वारका सलाम की लडक़ी होना पता चलने पर उसके घर ग्राम गौरगांव पेट्रोलिंग गाड़ी से ले जाकर उसकी मां ओमेश्वरी सलाम  को सुपुर्द किया गया। मां अपनी बेटी को देख कर खुश होते हुए केशकाल पुलिस टीम की सराहना की।


अन्य पोस्ट