कोण्डागांव

प्राकृतिक आपदा से निपटने मॉक ड्रिल
26-Sep-2025 10:32 PM
 प्राकृतिक आपदा से निपटने मॉक ड्रिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 26 सितंबर। प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, भूकंप, तूफान, भूस्खलन व महामारी जैसी परिस्थितियों से निपटने की तैयारी के तहत कोंडागांव विकासखंड के ग्राम बम्हनी में गुरुवार सुबह 11 बजे मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। कोंडागांव कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देश पर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. चतुर्वेदी के नेतृत्व में इस अभ्यास को अंजाम दिया गया।

कोंडागांव विकासखंड के ग्राम बम्हनी स्थित जवाई मुंडा तालाब में आपदा की स्थिति को दर्शाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जहाँ एक पीडि़त को बचाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनी में त्वरित चिकित्सा सुविधा दी गई। इस मॉक ड्रिल में जिला आपदा मोचन बल (डीडीएमएफ) की प्रमुख भूमिका रही।

ड्रिल में स्वास्थ्य विभाग से डॉ. प्रेम मंडावी, डिप्टी कलेक्टर लखेश्वर यादव, तहसीलदार मनोज रावटे, नायब तहसीलदार विजय सिंह और पुलिस बल के निगरानी में कार्य संपन्न हुआ। इस मौके पर डॉ. रिंकू मरकाम, चिकित्सा सहायक कृष्ण कुमार पटेल, स्टाफ नर्स और ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे।

मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा के समय समन्वय, त्वरित प्रतिक्रिया और राहत कार्यों की दक्षता सुनिश्चित करना रहा, जिससे आपदा की स्थिति में जनहानि को न्यूनतम किया जा सके।


अन्य पोस्ट