कोण्डागांव
कोण्डागांव, 26 सितंबर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनंतपुर से कक्षा आठवीं की छात्रा सुनिता नेताम ने हाल ही में जगदलपुर में सम्पन्न 25वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल कूद प्रतियोगिता में चार खेलों में 100 मीटर, 200 मीटर, रिलेरेश, एवं लंबीकुद (अंडर 14 वर्ष) में बस्तर संभाग का प्रतिनिधित्व किया।
विद्यालय के पी.टी.आई. कुंजन लाल ठाकुर व शिक्षक चरण सिंह मरकाम एवं कन्या आश्रम अधिक्षिका खिलेश्वरी मरकाम के मार्गदर्शन में सुनिता ने 100 मी., 200 मी एवं 4&100 रिलेरेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर लखनऊ में होने वाले नेशनल गेम के लिए क्वालीफाई किया।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ घर वापसी पर उनके पिता दलसाय नेताम व माता हेमबती नेताम, जिला पंचायत सदस्य रद्द्मा बघेल, जनपद सदस्य नीलिमा प्रभाकर, सरपंच विकम मंडावी, उपसरपंच सनत यादव, पूर्व सरपंच दयालराम नेताम, आयतु बघेल, प्राचार्य डी. के. कोमरे, प्रधानाध्यापक एच.आर. प्रयाग, सुशीला शर्मा एवं संस्था व संकुल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राओं के द्वारा मांदरी नृत्य, बाजा गाजा के साथ अटल चौक से विद्यालय तक जयकारा के साथ लाया गया।


