कोण्डागांव

सूदूरवर्ती गांव कुएंमारी में किसान संगोष्ठी
26-Sep-2025 10:24 PM
सूदूरवर्ती गांव कुएंमारी में किसान संगोष्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 26 सितंबर। कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग एक्सटेंशन रिफाम्र्स आत्मा योजनांतर्गत किसान संगोष्ठी खरीफ वर्ष - 2025-26 के तहत सूदूरवर्ती कुएंमारी में 24 सितंबर को किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रमुखों समेत बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। कृषि विभाग,कृषि विज्ञान केंद्र, उद्यान विभाग, पशुधन विकास विभाग आदि विभाग के अधिकारियों ने जानकारियां देकर उन्हें जागरूक किया।

संगोष्ठी में कृषि विज्ञान केन्द्र बोरगांव से आये वैज्ञानिक डॉ. सुरेश मरकाम ने किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, बागानी फसले, तिहलन फसल के लाभ, उन्नत बीज, मुख्य रूप से प्राकृतिक खेती, जैविक खेती एवं समग्र कृषि पद्धतियों की जानकारी दी।

पशुधन विकास विभाग से गिरिजाशंकर साहू ने पशुधन विभाग संबंधित योजनाओं का को विस्तार पूर्वक बताया। उद्यान विभाग की ओर से आए गजेन्द्र निषाद ने ऑइल पॉम, सब्जीयों की खेती व बागानी के संबंध में जानकारी दी।

 कार्यक्रम का मंच संचालन कृषि विभाग से आरएईओ दिनेश कुमार नाग द्वारा किया गया। वहीं आरएईओ नवल राम मरकाम ने विभागीय योजनाओं के सम्बंध में, आरएईओ सुमंत्र साहू ने कृषि मशिनरी, आरएईओ एस.के नागेश ने पीएम किसान योजना, केसीसी, फसल बीमा  के संबंध में जानकारी दी।

 मनिषा नेताम आरएईओ, गुलशन गावड़े आरएईओ उपस्थित रहें। तथा इस कार्यक्रम को एक्सटेंशन रिफॉर्म्स योजनांतर्गत नेहा ठाकुर (ब्लॉक टेक्नॉलॉजी मैनेजर), साधना नेताम (असिस्टेंट टेक्नॉलॉजी मैनेजर) एवं सुमन राम साहू संबंधित क्षेत्र आरएईओ द्वारा आयोजित कर सफलतापूर्वक संचालित कर किसानों को लाभ पहुंचाया।


अन्य पोस्ट