कोण्डागांव

रासेयो स्थापना दिवस पर स्वच्छता जागरूकता के साथ विविध कार्यक्रम
26-Sep-2025 4:51 PM
रासेयो स्थापना दिवस पर स्वच्छता जागरूकता के साथ विविध कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 26 सितंबर। जिला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोलावंड में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रैली, नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए स्वच्छता का संदेश दिया।

कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य जगमोहन भोयर के मार्गदर्शन तथा कार्यक्रम अधिकारी घनश्याम पांडे के निर्देशन में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत गोलावंड के सरपंच अनिल बघेल और विशिष्ट अतिथि के रूप में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष पीलाराम कोराम उपस्थित रहे।

ध्वजारोहण और स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। स्वागत उद्बोधन में विजय कुमार देवांगन ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन और युवाओं के लिए उनके प्रेरणादायी विचारों पर प्रकाश डाला। वहीं, मुख्य अतिथि अनिल बघेल ने विद्यार्थियों को समाजसेवा और व्यक्तित्व विकास के महत्व से अवगत कराया।

प्राचार्य जगमोहन भोयर ने कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है। यदि हर व्यक्ति इसे अपनाए, तो हमारा समाज और देश दोनों ही स्वच्छ और स्वस्थ बन सकते हैं। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता और सामाजिक उत्तरदायित्व से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। नारा लेखन, निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय से स्वच्छता रैली निकाली गई, जो गोलावंड के साप्ताहिक बाजार तक पहुंची। रैली में विद्यार्थियों ने नारे लगाकर ग्रामीणों को स्वच्छता और शौचालय उपयोग के लिए प्रेरित किया। अंत में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गंदगी से दूर रहने और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का संदेश दिया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर आयोजित इन विविध कार्यक्रमों ने न केवल विद्यार्थियों बल्कि ग्रामीणों में भी स्वच्छता एवं सामाजिक चेतना की नई अलख जगाई। आयोजन में विद्यालय के समस्त स्टाफ, स्वयंसेवकों और छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।


अन्य पोस्ट