कोण्डागांव

दंतेवाड़ा जाते पदयात्री दल को ट्रैक्टर ने रौंदा, एक युवती की मौत, दो गंभीर
24-Sep-2025 11:36 PM
दंतेवाड़ा जाते पदयात्री दल को ट्रैक्टर ने रौंदा, एक युवती की मौत, दो गंभीर

मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए कांटागांव से पैदल निकले थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 24 सितंबर। जिले में कल सडक़ हादसे में एक युवती की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दहिकोंगा कोल्ड स्टोरेज के पास उस समय हुआ, जब दंतेवाड़ा माता के दर्शन के लिए कांटागांव से पैदल निकले 14 युवक-युवतियों का जत्था खिचड़ी प्रसाद खाकर आगे बढ़ रहा था।

जानकारी के अनुसार, कल दोपहर करीब 3.30 बजे एक तेज रफ्तार अज्ञात टै्रक्टर ने पीछे से आकर जत्थे की कुछ युवतियों को कुचल दिया। इस भयावह घटना में महादई नेताम (निवासी कांटागांव) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सदबती मंडावी और ललिता मरकाम गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल कोंडागांव में भर्ती कराया गया है, जहां ललिता मरकाम की हालत नाजुक बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टैक्टर घटना के बाद मौके से फरार हो गया। फिलहाल कोंडागांव सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

यह जत्था नवरात्रि के अवसर पर मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए दंतेवाड़ा जा रहा था। धार्मिक आस्था से भरी यह यात्रा अचानक दर्दनाक हादसे में बदल गई, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।


अन्य पोस्ट