कोण्डागांव

अंजुमन इस्लामिया कमेटी कोण्डागांव अध्यक्ष पद का चुनाव 6 को, मतदाता सूची प्रकाशित
23-Sep-2025 10:55 PM
अंजुमन इस्लामिया कमेटी कोण्डागांव अध्यक्ष पद का चुनाव 6 को, मतदाता सूची प्रकाशित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 23 सितंबर। अंजुमन इस्लामिया कमेटी कोण्डागांव के अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। निर्वाचन समिति द्वारा मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 12 सितंबर को किया गया, जिसके बाद 19 सितंबर तक आपत्तियां प्राप्त की गईं। संशोधित प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब अंतिम मतदाता सूची जारी की गई है। इसमें नगर क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र मिलाकर कुल 545 मतदाता सूचीबद्ध किए गए हैं।

निर्वाचन अधिकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में माकड़ी, तोरडी, चिखलपुटी, बम्हनी, दहीकोंगा, चिपावंड, एरला, अनंतपुर, बीजापुर, लंजोड़ा और जैतपुर गांव शामिल हैं। इस तरह कुल 545 मतदाता आगामी चुनाव में भाग लेंगे। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 22 सितंबर से 25 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 26 सितंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी, जबकि 29 और 30 सितंबर को प्रत्याशियों के नाम वापस लिए जा सकेंगे, जिसके बाद इसी दिन चुनाव चिन्ह का वितरण किया जाएगा। मतदान 6 अक्टूबर की सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक विकास नगर स्थित सामुदायिक भवन में कराया जाएगा।

मतदान उपरांत उसी दिन मतगणना होगी और परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।


अन्य पोस्ट