कोण्डागांव

कृषि अफसरों ने सांकेतिक प्रदर्शन रैली निकाली, ज्ञापन
23-Sep-2025 10:53 PM
कृषि अफसरों ने सांकेतिक प्रदर्शन रैली निकाली, ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 23 सितंबर। प्रांतीय छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के आव्हान पर जिला कोण्डागांव के तत्वावधान में एक दिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन रैली ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 23 सितंबर। निकाली गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के नाम जिला कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को ज्ञापन सौंपा गया।

संघ की प्रमुख मांगों में तकनीकी वेतनमान (4300 ग्रेड पे) प्रदान करना, ग्रामीण कृषि अधिकारियों एवं कृषि विकास अधिकारियों के कार्यक्षेत्र का पुनर्निर्धारण, मासिक स्थायी भत्ता 2500 रुपए किए जाने, संसाधन भत्ता, अतिरिक्त प्रभार क्षेत्र के लिए उचित भत्ता देने जैसी बातें शामिल हैं। साथ ही, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पद का नाम बदलकर कृषि विस्तार अधिकारी करने, गैर-विभागीय कार्यों से मुक्त रखने, आदान सामग्रियों का भंडारण सेवा सहकारी समितियों में कराने और लंबित पदोन्नति प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने की भी मांग की गई।

ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष संतूराम सोरी, संरक्षक सूर्यकांत नागेश, शेषमणि पांडेय (कृषि विकास अधिकारी), लोकेश्वर प्रसाद ध्रुव (आरएचईओ, उद्यानिकी), उपाध्यक्ष लकेश सेठिया, देवेंद्र नेताम, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनीषा नेताम, उपाध्यक्ष माया रानी कुंजाम व पूनम सोनवानी, कोषाध्यक्ष लच्छीन मौर्य, सचिव वरुण विकास सोनवानी सहित जिले के पांचों ब्लॉकों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

फरसगांव से संतोष कुमार ठाकुर, मनोज कुमार नेताम, कन्हैयालाल जैन और मेघनाथ साहू; केशकाल से नवल मरकाम; माकड़ी से तेजलाल यादव; कोण्डागांव से खोमेश्वर साहू; बड़े राजपुर से जगदीश नाग, आशिष नेताम, सुरेंद्र उसेंडी और दिनेश कुमार नाग सहित समस्त ब्लॉक एवं जिला पदाधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।


अन्य पोस्ट