कोण्डागांव

स्वामी आत्मानंद विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा
22-Sep-2025 10:59 PM
स्वामी आत्मानंद विद्यालय  में स्वच्छता पखवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 22 सितंबर। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय तहसीलपारा, कोंडागांव में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा विभिन्न रचनात्मक और जागरूकता बढ़ाने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

प्राचार्य पी. एस. डेनियल, त्रिवेणी बोस, के. एस. मरकाम, पी.टी.आई. सुधा तिवारी एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ की सक्रिय भागीदारी से पखवाड़े की शुरुआत शाला परिसर की साफ-सफाई, हाथ धुलाई एवं शपथ ग्रहण से हुई।

आगामी दिनों में रंगोली प्रतियोगिता (विषय - स्वच्छ भारत, सुन्दर भारत), चित्रकला प्रतियोगिता (विषय - स्वच्छता से स्वास्थ्य की ओर), भाषण प्रतियोगिता (विषय - दैनिक जीवन में स्वच्छता की भूमिका) तथा स्वच्छता संबंधित स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

इस अवसर पर प्राचार्य श्री डेनियल ने कहा कि स्वच्छता केवल आदत ही नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन का अभिन्न संस्कार बनना चाहिए। विद्यार्थियों को इसे जीवनशैली में उतारकर समाज में उदाहरण प्रस्तुत करना है।

विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों से इस पखवाड़े को सफल बनाने और स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।


अन्य पोस्ट