कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 22 सितंबर। सिटी कोतवाली कोण्डागांव क्षेत्र में बलात्कार के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने मेरठ (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।
प्रकरण के अनुसार, पीडि़ता ने 29 जून को थाना कोण्डागांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह घर पर अकेली थी, तभी दो बाहरी युवक गैस चूल्हा बेचने के बहाने उसके घर पहुंचे और अकेला पाकर घर में जबरदस्ती घुस गए। मना करने पर भी उन्होंने बलात्कार का प्रयास किया, लेकिन पीडि़ता के शोर मचाने पर दोनों आरोपी मौके से भाग निकले। मामले में अपराध दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी आबिद (24)उत्तरप्रदेश को 30 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया था। वहीं, दूसरा आरोपी शारिब अल्वी (20) उत्तर प्रदेश घटना के दिन से फरार था।
थाना कोण्डागांव एवं सायबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी का पता मेरठ में लगाया गया। टीम ने घेराबंदी कर आरोपी शारिब अल्वी को गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर 22 सितंबर को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया।


