कोण्डागांव

खेत-बाड़ी में जुआ खेलते 8 गिरफ्तार, नगद जब्त
22-Sep-2025 10:55 PM
 खेत-बाड़ी में जुआ खेलते 8 गिरफ्तार, नगद जब्त

कोण्डागांव, 22 सितंबर। जिला के थाना केशकाल पुलिस ने 21 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर खेत-बाड़ी में जुआ खेलते 8 आरोपियों को रंगे हाथ पकडऩे में सफलता हासिल की। ग्राम बहीगांव मंडलीपारा में चटाई बिछाकर बैठे आरोपी 52 पत्ती ताश से रुपये-पैसे का दांव लगा रहे थे।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अखिलेश धीवर के हमराह में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी और जुआ खेल रहे सभी 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 7250 रुपये नकद, 52 पत्ती ताश और चटाई जब्त की। गिरफ्तार आरोपियों में ग्राम मसूकोड़ा थाना फरसगांव के बीड़ेराम नेताम और लीलेंद्र निषाद, ग्राम मंडलीपारा बहीगांव के मुकेश गौड़, ग्राम बहीगांव के खेम नेताम, राजेंद्र विश्वकर्मा और विष्णु पटेल, ग्राम पिपरा थाना फरसगांव के तुषार कांत पटेल तथा ग्राम बहीगांव के सुनील गौर शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की गई है।


अन्य पोस्ट