कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 21 सितंबर। कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी ने रविवार दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत मसोरा का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान मसोरा ग्राम में 700 से अधिक बहु-उपयोगी पौधों का रोपण किया गया। साथ ही ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए चंदन के पौधे भी वितरित किए गए।
यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से 2 अक्टूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत किया गया। इस अभियान के तहत जिलेभर में विभिन्न सामाजिक और जनकल्याणकारी गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।
विधायक लता उसेंडी ने इस अवसर पर कहा कि च्च्वृक्षारोपण केवल पर्यावरण संरक्षण ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए एक हरित विरासत है।ज्ज् उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील की।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, महिलाओं और युवा कार्यकर्ताओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।


