कोण्डागांव

दहेज हत्या का आरोपी गिरफ्तार
21-Sep-2025 10:32 PM
दहेज हत्या का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 21 सितंबर। राधेश्याम चौहान द्वारा मृतिका रूचिता चौहान के द्वारा जहर सेवन कर लेने से ईलाज हेतु जिला अस्पताल कोण्डागांव में भर्ती कराया गया था। जिसका ईलाज दौरान मृत्यु हो जाने से मृतिका के मायके वालों के द्वारा मृतिका के पति राधेश्याम चौहान द्वारा शादी के बाद से ही दहेज के नाम से रूचिता को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करना बताये।

 प्रार्थिया कु. रेणुका नायक  के लिखित आवेदन एवं मर्ग पंचनामा कार्यवाही पश्चात मृतिका के पति के द्वारा मृतिका को आये दिन दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त करना पाये जाने से आरोपी का कृत्य अपराध धारा 80 (2) भा.न्या.सं. का घटना परिलक्षित होने से थाना सिटी कोतवाली कोण्डागांव अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर मृतिका के शव का पीएम जिला अस्पताल कोण्डागांव से कराया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार के निर्देश पर अति पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक  सतीश भार्गव के नेतृत्व में थाना माकड़ी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी राधेश्याम चौहान को  को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत की जा रही है बाद जेल निरूद्ध किया जाता है।


अन्य पोस्ट