कोण्डागांव

युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने गृहमंत्री का पुतला फूंका
21-Sep-2025 10:30 PM
युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने गृहमंत्री का पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 21 सितंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस और छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयूआई के आह्वान पर जिला युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कोण्डागांव द्वारा संयुक्त रूप से गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया गया। यह प्रदर्शन जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष पिताम्बर नाग के निर्देश पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पप्पू मंडावी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संजय मरकाम और उपाध्यक्ष प्रियांश चौहान के नेतृत्व में कोण्डागांव बस स्टैंड में किया गया।

युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संजय मरकाम ने कहा कि भाजपा सरकार की पुलिस ने द्वेषपूर्ण भावना से काम करते हुए भ्रष्टाचार उजागर करने वालों पर कार्रवाई की है। खेल विभाग में हो रही भारी धांधली और बस्तर के आदिवासी युवाओं का हक मारकर करोड़ों का घोटाला किया गया है। इस सच्चाई को सामने लाने वाले युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव भावेश शुक्ला पर भाजपा सरकार ने झूठी एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की, जिसका विरोध करते हुए आज पुतला दहन किया गया।

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पप्पू मंडावी ने कहा कि भाजपा सरकार फर्जी संस्थानों को संरक्षण देकर छात्रों से अवैध वसूली कर रही है और नकली डिग्री बेचने वालों को बढ़ावा दे रही है। इन धांधलियों का पर्दाफाश करने पर रायपुर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी पर झूठा मामला दर्ज किया गया। इसके विरोध में कोण्डागांव जिला मुख्यालय में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने संयुक्त रूप से गृहमंत्री का पुतला दहन किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय मरकाम, पप्पू मंडावी, प्रियांश चौहान, कल्पेश दीवान, नरेन्द्र देवांगन, बाबा खान, प्रवीण मरकाम, दिनेश नेताम, देवलाल नेताम, राकेश मंडावी, आदित्य राय, प्रथम, लकी, भापदीप, रवीन्द्र, कृतन, सहन नमाज खान, ऋषभ गोस्वामी, शिवा, समीर, मुनूफ खान, खिलेश, प्रसंजीत चौरे, उमेश, बलराम, कोनाल, दिशांत, तौसीफ सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट