कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 सितंबर। शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला बुडरापारा मसोरा में मंगलवार को मां के नाम एक पेड़ अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शाला के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और नवयुवक समिति बुडरापारा के मार्गदर्शन में मसोरा, ढोड़ीपारा और बेड़ापारा से होते हुए बुडरापारा मसोरा पहुँच मार्ग के दोनों किनारों पर पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम में आम, जामुन, काजू, आंवला, नींबू, अमरूद सहित कुल 505 पौधे विभिन्न स्थानों और घरों में रोपे गए। बच्चों, पालकगण, ग्रामवासियों और युवाओं ने पौधों की नियमित देखभाल करने की शपथ भी ली। पौधों की उपलब्धता में सत्यसाई सेवा संगठन जिला कोण्डागांव तथा दक्षिण वन मण्डल कोण्डागांव का सहयोग रहा।
इस अवसर पर सत्य साई संगठन से विजय देवांगन, सरपंच सुकली बाई मरकाम, जनपद सदस्य अनिल कोर्राम, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष भीमसेन मरकाम, युवा समिति अध्यक्ष वीरेन्द्र बघेल सहित शिक्षकगण तरुण कुमार देवांगन, द्रौपदी भोई, ममता ठाकुर, बिल्किस खान, विनोद मरकाम मौजूद रहे।
ग्रामवासी नरसिम्हा बघेल, बन्नूराम बघेल, चन्द्रेश बघेल, अशोक मरकाम, लवकुमार बघेल, राम कोर्राम और भूपेश कोर्राम का भी कार्यक्रम को सफल बनाने में उल्लेखनीय योगदान रहा।


