कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 01 अप्रैल। कोण्डागांव जिले के बांसगांव की एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान लच्छनदई मंडावी (37) पति सूरज लाल मंडावी के रूप में हुई है। घटना 1 अप्रैल की सुबह की बताई जा रही है।
सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस के अनुसार, लच्छनदई मंडावी ने अपने ही घर के पास स्थित एक पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार, मृतका पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थी। बताया जा रहा है कि 31 मार्च की रात सभी लोग खाना खाने के बाद सो गए थे। सुबह जब परिजनों ने घर के बाड़ी की ओर देखा तो लच्छनदई का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की।
प्राथमिक जांच में आत्महत्या का कारण मानसिक तनाव बताया जा रहा है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।


