कोण्डागांव

गुण्डाधुर महाविद्यालय से रासेयो स्वयंसेवक मनीषा - सतवंतिन का राज्य स्तर विकसित भारत युवा संसद के लिए चयन
26-Mar-2025 10:01 PM
गुण्डाधुर महाविद्यालय से रासेयो स्वयंसेवक मनीषा - सतवंतिन का राज्य स्तर विकसित भारत युवा संसद के लिए चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 26 मार्च। शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक बी.एस. सी. द्वितीय सेमेस्टर  की छात्रा मनीषा नेगी एवं एम एस सी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा सतवंतिन नेताम ने अपने प्रभावशाली विचार और सशक्त प्रस्तुति से निर्णायकों को प्रभावित कर यह उपलब्धि हासिल की और 24 मार्च  को आयोजित जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद में चयन होकर राज्य स्तरीय चरण में अपना स्थान सुनिश्चित किया है।

राष्ट्रीय सेवा योजना जिला कोंडागांव के जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे ने बताया कि यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय, कोण्डागांव में आयोजित की गई थी, जिसमें बस्तर एवं कोण्डागांव जिलों के बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने एक देश एक चुनाव, विकसित भारत की ओर एक कदम विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। मनीषा और सतवंतिन ने अपने प्रभावी भाषण और सशक्त तर्कों से निर्णायकों को प्रभावित किया और तीसरा स्थान अर्जित कर राज्य स्तर के लिए चयनित हुए।

इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी आर पटेल , समस्त प्राध्यापकगण और छात्राओं ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. समलेश पोटाई ने कहा कि इनकी यह उपलब्धि महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है और अन्य विद्यार्थियों को भी ऐसे मंचों पर भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी।

राज्य स्तरीय युवा संसद 28 मार्च को विधानसभा छत्तीसगढ़ में आयोजित की जाएगी और 29 मार्च को रायपुर में उनके लिए शैक्षणिक भ्रमण की योजना तैयार किया गया है। राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए जिला कोंडागांव एवं बस्तर से कुल 10 छात्र छात्राओं का चयन किया गया है।

 जिसमें गुण्डाधुर महाविद्यालय कोंडागांव, कन्या महाविद्यालय  कोंडागांव एवं जगदलपुर के छात्र छात्राएं शामिल हैं।


अन्य पोस्ट