कोण्डागांव

चुनाव में उत्कृष्ट कार्य, केशकाल एसडीएम चौहान होंगे पुरस्कृत
24-Jan-2025 3:01 PM
चुनाव में उत्कृष्ट कार्य, केशकाल एसडीएम चौहान होंगे पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 24 जनवरी।
कोंडागांव जिला अंतर्गत केशकाल अनुविभाग के एसडीएम अंकित चौहान को चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 के राज्य स्तरीय समारोह में पुरस्कृत करने का फैसला किया है। 

छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने 22 जनवरी को उनके नाम की घोषणा की है। 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन देंगे पुरस्कार
बस्तर संभाग अंतर्गत कोंडागांव जिला के केशकाल एसडीएम अंकित चौहान को यह पुरस्कार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर  राजधानी रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित भव्य कार्यक्रम में दिया जाएगा। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से जारी पत्र में बताया गया है कि अंकित चौहान का चयन स्पेशल अवार्ड (स्वीप) के लिए हुआ है। उन्हें यह पुरस्कार वर्ष 2024 के दौरान निर्वाचन कार्यों का उत्कृष्ट संपादन के लिए दिया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट