कोण्डागांव

बाइक-कार की टक्कर, 3 जख्मी
21-Jan-2025 10:41 PM
बाइक-कार की टक्कर, 3 जख्मी

कोण्डागांव, 21 जनवरी। सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर बनियागांव-दहीकोंगा के बीच बाइक और कार की आमने-सामने टक्कर हुई।

बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक कोण्डागांव से ओडिशा जा रहा था, जबकि कार सवार परिवार बस्तर के चित्रकूट-तीरथगढ़ का भ्रमण कर अपने गंतव्य आरंग लौट रहा था। इस हादसे में 3 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के अनुसार, कोण्डागांव निवासी जाहिद खान (34)  बाइक से ओडिशा के लिए निकला था। वहीं, आरंग निवासी परिवार बस्तर के चित्रकूट-तीरथगढ़ से भ्रमण कर लौट रहा था। दोनों वाहन जब नेशनल हाईवे 30 पर बनियागांव और दहीकोंगा के बीच पहुंचे, तो आमने-सामने की टक्कर हो गई।

 हादसे में कार सवार दिव्यांशु यादव (13) पिता किशोर, किशोर यादव (35) पिता राजेंद्र, और बाइक सवार जाहिद खान घायल हुए हैं। मामले की जांच सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस कर रही है।


अन्य पोस्ट