कोण्डागांव

सशस्त्र बल पूर्व सैनिक सेवा दिवस व सेना दिवस संयुक्त रूप से मना
15-Jan-2025 10:40 PM
सशस्त्र बल पूर्व सैनिक सेवा दिवस व सेना दिवस संयुक्त रूप से मना

कोंडागांव, 15 जनवरी। शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव में मंगलवार को एनसीसी बटालियन परचनपाल से सूबेदार मेजर धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन अनुसार सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक सेवा दिवस एवं सेना दिवस संयुक्त रूप से मनाया गया।

यह कार्यक्रम देश के पूर्व सैनिकों के निस्वार्थ कर्तव्य और बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की महिला एनसीसी यूनिट की केयरटेकर नेहा बंजारे द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कोंडागांव से मुख्य अतिथि के रूप में सूरज यादव  जिला अध्यक्ष, अजनेर लकड़ा उपाध्यक्ष, उमेश साहू सचिव, सोमेश्वर भारती कोषाध्यक्ष एवं एनसीसी परचनपाल से पीआई स्टाफ सूबेदार विनोद कुमार उपस्थित थे।

कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी.आर.पटेल ने सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक सेवा दिवस पर चर्चा की। उन्होंने सभी शहीदों के बलिदान एवं प्रथम जरनल एम करिअप्पा के त्याग के बारे में बताया एवं उनके त्याग और संघर्षों को नमन किया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरज यादव ने कहा कि हम सभी को अपने आदर्शों को बनाए रखना है राष्ट्र के प्रति समर्पित रहना है साथ ही उन्होंने राष्ट्र का कोना हर घर में होना संदेश पर बल दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, एनसीसी गल्र्स कैडेट्स तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट