कोण्डागांव

वित्तीय धोखाधड़ी से बचने जागरूकता शिविर
10-Jan-2025 12:42 PM
वित्तीय धोखाधड़ी से बचने जागरूकता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 9 जनवरी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ अंतर्गत कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार और जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई के मार्गदर्शन में जिला कोण्डागांव के 383 ग्राम पंचायत तथा 576 गांव में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता दी जा रही है और उन्हें वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

एनआरएलएम कोंडागांव के डीएमएम विनय सिंह ने बताया कि जिले के सभी गांवों में वित्तीय धोखाधड़ी संबंधी, अनजान व्यक्ति या कम्पनी से ऋण लेने से बचने के लिए लगातार वित्तीय साक्षरता रैली, दिवाल लेखन और जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिससे सभी लोगों को वित्तीय प्रबंधन तथा वित्तीय साक्षरता संबंधी जानकारी प्राप्त हो रही है।

इस हेतु जिले में कार्यरत समस्त कैडर जैसे की सक्रिय महिलाएं, बैंक सखी, वित्तीय साक्षरता सीआरपी कृषि सखी पशु सखी और आरबीके इत्यादि निष्ठापूर्वक अपने कार्य का संपादन कर रही हैं।


अन्य पोस्ट